समीर कुरैशी ने युवती के किया साथ दुष्कृत्य

23 Dec 2022 16:02:21
भोपाल में दुष्कर्म
 
भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की घटना,
गणेश विसर्जन के दौरान युवती का पीछा कर फंसाया था प्रेम जाल में,
ईद पर बाहर घूमने के बहाने होटल ले जाकर किया दुष्कर्म,
बाद में 3 वर्षों तक करता रहा शारीरिक शोषण, पीडिता ने दर्ज कराया प्रकरण.
 
भोपाल. अपने प्रेमजाल में फंसाकर युवती के साथ दुष्कृत्य कर उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इसमें समीर कुरैशी नामव युवक के विरुद्ध के विरुद्ध युवती ने मामला पंजीबद्ध कराया है. घटना भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है. युवक समीर कुरैशी के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए बताया कि युवक ने तीन वर्ष पूर्व गणेश विसर्जन के दौरान युवती का पीछा कर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. एक दिन युवती जब युवक को ईद की बधाई देने पहुँची तो वह उसे होटल लेकर पहुंचा. जहां कुरैशी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बनाया, कुरैशी ने युवती से शादी करने का बोलकर उसके साथ 3 वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा. अब जब समीर अपनी बात से मुखर गया तो युवती ने कुरैशी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कराया है.
Powered By Sangraha 9.0