संघ का सेवा कार्य- गुजरात के मोरबी में घटना के बाद से ही स्वयंसेवक जुटे सेवा कार्य में

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    01-Nov-2022
Total Views |
sangh kary
 
गुजरात के मोरबी में रविवार शाम एक झूला पुल के टूट जाने से 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। घटना के कुछ ही मिनटों बाद स्वयंसेवकों मा. जिला संघचालक जी ललितभाई, सह विभाग कार्यवाहजी श्री विपुलभाई के मार्गदर्शन में संघ बचाव कार्य में जुट गया।
 
- बचाव कार्य करते हुए संघ ने समाज के सहयोग से हर प्रकार के ब्लड का प्रबंधन।
- लगभग 200 स्वयंसेवक शाम से लेकर पूरी रात तक आवश्यक कार्यों में जुटे रहे।
- प्रशासन व्यवस्था का त्वरित कार्य एवं सभी प्रकार के आपसी सहयोग से कार्य में गति दी।
- टेलीफोन हेल्प लाइन में मदद।
- तैराक द्वारा पुल के पास घायल लोगों और शवों को स्ट्रेचर में एम्बुलेंस तक ले जाने का कार्य।
- दो कॉरिडोर का निर्माण व पुलिस का सहयोग, ताकि एंबुलेंस बिना देर किए अस्पताल पहुंचे।
- अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में पहुंचने में सहायता।
- शवों की सुरक्षा और गरिमा को बनाए रखने की देखभाल।
- परिवार के प्रति संवेदना के साथ पहचान करने में सहायता करना।
- तत्काल माइक व्यवस्था आवश्यक मार्गदर्शन। 

sangh kary
sangh kary