इंदौर. सेवा भारती द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं को स्वावलंबी, स्वरोजगारी व आत्मनिर्भर बनाने में भी प्रयासरत है सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़ी बहनों को प्रशिक्षण देने का कार्य सतत चल रहा है.
सेवा भारती इंदौर निरंजनपुर के सिलाई केन्द्र पर टैबल मैट्स, कुशन्स कवर, टेबल रनर, इसके अलावा कपड़े की अलग अलग थैलियां , फ्रिज में सब्जी रखने की थैलियां ( जिनमें सब्जीयां ताजी बनी रहती है ) बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे बहनें प्रशिक्षित भी होंती है और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
गत दिवस ही दत्त नगर पर सखी सहेली ग्रुप महिलाओ, द्वारा आयोजित महिला उधमियो का व्यापार व आनंदम जागृति मेले में बहनों द्वारा निर्मित उत्पाद बिक्री के लिए भी रखें गए।
बहनों के उत्साहवर्धन के लिए सेवा भारती महिला मंडल रामेश्वर जिले की अध्यक्ष सविता अभ्यंकर जी अंजलि जी,आशी सोनी जी, तनु सोनी जी, अनु सोनी जी,शुभा खंगण जी , दीप्ति देशपांडे जी बद्रीनाथ जिला अध्यक्ष सीमा साहू जी, मातृछाया प्रकल्प से स्नेहा कुलकर्णी जी, निरंजनपुर सिलाई केन्द्र से प्रतिभा साबू जी और महिला मंडल अध्यक्ष चारु गर्ग उपस्थित रहीं । इस अवसर पर सेवा भारती सहसचिव प्रवीण पाण्डे जी द्वारा सेवा प्रदाता एप की जानकारी भी दी गयी। वहां दर्शकों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला सबने सारे उत्पादों को बहुत सराहा । हमारी स्टाल पर इन्दौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल जी भी आई थी और उनसे भी प्रशंसा मिली।