लघु उद्योग भारती का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन हुआ संपन्न

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    06-Sep-2021
Total Views |


adadda_1  H x W 

आज पूरा देश को हमारी ओर देख रहा है आत्मनिर्भर भारत का सपना सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से ही पूरा हो सकता है और इस कार्य में लघु उद्योग भारती की एक बड़ी भूमिका आगे होने वाली है यह बात मध्यप्रदेश सरकार में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा लघु उद्योग भारती के दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही

मध्यप्रदेश लघु उद्योग भारती का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन 4 व 5 सितंबर को राजधानी भोपाल के शारदा विहार में आयोजित किया गया इस दौरान लघु उद्योग भारती का पुनर्गठन भी किया गया इस पुनर्गठन में इंदौर के महेश गुप्ता को पुनः एक बार प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तो वही कटनी के अरुण सोनी को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी मिली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे मध्यप्रदेश के 52 जिलों से 200 से भी अधिक उद्यमी एवं महिला उद्यमी प्रादेशिक सम्मेलन में सम्मिलित रहे ।

कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र जी संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर दाते व राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, भोपाल इकाई अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ,महिला इकाई अध्यक्ष प्रतिभा शुक्ला मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेश मिश्रा के द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए उद्यमियों की समस्याओं से प्रदेश सरकार में मंत्री श्री सकलेचा को अवगत कराया का कार्यकर्ताओं की समस्याओं को मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा गंभीरता से लिया गया ।

इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर दाते द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में महेश गुप्ता प्रदेश महामंत्री -अरुण सोनी

प्रदेश कोषाध्यक्ष -अरविंद मनोहर काले के नामो की घोषणा करी एवं प्रदेश पदाधिकारी के रूप में ,प्रदेश उपाध्यक्ष - राजेश मिश्रा पीथमपुर ,मदन मोहन शर्मा भोपाल, आदेश बंसल ग्वालियर, चरणजीत सिंह कालरा उज्जैन ,दिनेश तिवारी शाजापुर ,निखिल जैन प्रदेश सचिव के रूप में संजय पटवर्धन इंदौर, सोमेश गुप्ता जबलपुर, रवि पोद्दार बुरहानपुर, राजेंद्र दुबे पीथमपुर को दायित्व प्रदान किया गया .

महाकौशल संभाग अध्यक्ष रवि मिश्रा जबलपुर संभाग सचिव अनिल वासवानी कटनी संभाग कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सिंघई जबलपुर श्याम सुंदर जी चांडक छिंदवाड़ा महाकौशल ग्राम शिल्पी संयोजक सोमेश गुप्ता जबलपुर

मालवा संभाग अध्यक्ष विनीत जैन इंदौर सचिव अतीत अग्रवाल उज्जैन संभागीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्रीमती सीमा मिश्रा धामनोद सीए राजेश महेश्वरी उज्जैन धनंजय चिंचालकर इंदौर प्रदीप तोड़ी बुरहानपुर राजेश देशमुख सुसनेर को दायित्व प्रदान किया गया इसी तरह मध्य भारत संभाग में अध्यक्ष श्रीमती उमा शर्मा भोपाल सचिव सोबरन सिंह तोमर ग्वालियर को दायित्व प्रदान किया गया.

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सतनाम सिंह छाबड़ा को दायित्व प्रदान किया गया .

कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता द्वारा लघु उद्योग भारती ने नई ऊर्जा के साथ सभी को लेकर आगे कार्य करने का संकल्प लिया और बहुत जल्द प्रदेश में लघु उद्योग भारती के माध्यम से हर जिले में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए रोड प्लान तैयार करने की बात कही

आभार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी द्वारा किया गया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सीमा मिश्रा द्वारा किया गया

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया