सहकार भारती मध्यप्रदेश का एक दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन भोपाल में

02 Sep 2021 16:29:40

sehk_1  H x W:  

भोपाल। सहकारी क्षेत्र में कार्यरत गैर राजनैतिक संगठन सहकार भारती मध्यप्रदेश का प्रादेशिक अधिवेशन 5 सितंबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित अपेक्स बैंक सभागार में होने जा रहा है। इस एक दिवसीय अधिवेशन में मध्यप्रदेश के कोने कोने से चयनित सहकारी कार्यकर्ता शा​मिल होंगे। कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की द्रष्टि से एवं सहकारी क्ष़ेत्र में नीतिगत विषयों से अवगत कराने कई ​वरिष्ठ सहकारी दिग्गज राजधानी पहुंचेगे जो विषय विशेषज्ञ के रूप में कार्यकताओं को विभिन्न सत्रों के माध्यम से सहकारिता की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डालेंगे।
इस अधिवेशन में मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री ​अरविंद भदौरिया,वरिष्ठ सहकारी नेता व रिजर्व बैंक के निदेशक श्री सतीश मराठे, सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजय पाचपौर, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश वैध, राष्ट्रीय महामंत्री श्री उदय जोशी सहित अन्य वरिष्ठ सहकारी नेता शामिल होंगे।

सहकार भारती प्रदेश मंत्री राकेश चौहान ने बताया कि सहकार भारती पिछले 40 वर्षों से देशभर में सहकारिता के प्रति जनजाग्रति के लिये कार्य कर रही है। कार्यकताओं के प्रशिक्षण की द्रष्टि से यह ​​अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है, हाल ही में सहकार भारती की लंबे समय से चली आ रही मांग को केंद्र सरकार ने मान्य करते हुये सहकारिता मंत्रालय का गठन कर ​ऐतिहासिक निर्णय लिया है। आत्मनिर्भर और आर्थिक व सशक्त भारत के लिये सहकारिता महत्वपूर्ण आयाम है, सहकारिता से ही हम आर्थिक व सामाजिक सम्रद्वि ला सकते हैं जो हमारा पांरपरिक सूत्र है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में सह​कारिता को मजबूत बनाना ही हमारा उददेश्य है।

Powered By Sangraha 9.0