बेटी के जन्म पर पानीपुरी बेंचने वाले पिता ने 50 हजार गोलगप्पे शहरवासियों को नि:शुल्क खिलाए

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    13-Sep-2021
Total Views |

positive news_1 &nbs 
 
बेटी के जन्म पर भोपाल में एक पिता ने ऐसा जश्न मनाया जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल कोलार रोड पर रहने वाले अंचल गुप्ता के घर में 17 अगस्त को बेटी ने जन्म लिया। उन्होंने बेटी के जन्म पर इलाके में लोगों को 50 हजार पानीपुरी फ्री में खिलाईं। इसके लिए उन्होंने पांच घंटे तक 10 स्टॉल भी लगाए। पानीपुरी खाने के लिए इलाके में आस-पास के लोग भी स्टॉल पर उत्साह के साथ पहुंचे।अंचल गुप्ता इस अनूठे जश्न से लोगों में मैसेज देना चाहते थे कि बेटी से बड़ी खुशी जीवन में कोई नहीं है।
 
पत्नी और परिवार की सलाह पर उन्होंने एक दिन के लिए पानीपुरी फ्री करने का निर्णय लिया। रविवार यानी 12 सितंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान पर आने वाले सभी ग्राहक को मुफ्त में पानीपुरी खिलाई। ज्यादा से ज्यादा लोग फ्री में पानीपुरी खा सकें इसके लिए 10 स्टॉल लगाए थे। इस पूरे आयोजन में उनके परिवार और दोस्तों ने उनका सहयोग किया। पांच घंटे के दौरान उन्होंने लोगों को 50 हजार पानीपुरी खिलाई। इसको लेकर अलग से व्यवस्था भी की थी। दुकान के बाहर टेंट लगाया गया था।
भगवान से लड़की चाही थी
 
अंचल ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद बेटी की चाहत भगवान के सामने रखी थी। पहला बेटा हुआ, लेकिन उसके दो साल बेटी की किलकारी भी घर पर गूंज उठी। भगवान ने उनकी मनोकामना सुनी इसलिए उन्होंने यह खुशी सभी के साथ मनाने का निर्णय किया था।