विद्याभारती द्वारा आयोजित ऑनलाइन व्यक्तित्व विकास शिविर सम्पन्न

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    02-Jun-2021
Total Views |

विद्या भारती _1 &nbs
 
 
शिवपुरी - विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त की योजनानुसार सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में छात्रों के व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से 15 दिवसीय ऑनलाइन व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया था जो जिसका आज वर्चुअल समापन किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया ।
 
इस अवसर पर विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त के शिवपुरी विभाग समन्वयक श्री चंद्रहन्स पाठक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ , श्री पाठक ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर तो एक माध्यम है जिससे भैया बहिन कुछ व्यक्तिगत कौशल के आयामों को सीख सकें , छात्रों का सर्वांगीण विकास ही विद्याभारती का लक्ष्य है जिस निम्मित आचार्य परिवार अहर्निश उनके विकास की चिंता कर उचित क्रियान्वयन करते हैं।
 
इस व्यक्तित्व विकास शिविर में छात्रों के लिए योग, चित्रकला, कौशल विकास, विज्ञान प्रयोग, गणित प्रयोग, स्पोकन इंग्लिश विषयों का विषय विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया था जिसमें छात्रों द्वारा बड़े उत्साह के साथ सहभागिता कर अपने ज्ञानार्जन में वृद्धि कर अपने रचनात्मक विकास कर रहे हैं।
 
इस दौरान छात्रों द्वारा प्रशिक्षणोपरांत सीखी गई विधा का प्रदर्शन किया गया एवं विधा प्रभारी आचार्यों द्वारा वृत्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. ज्ञात हो इस शिविर के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण कक्षाएं दिनाँक 15 मई 2021 से निरंतर ऑनलाइन चल रहीं थीं जिसमें प्रतिदिन विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था जिसमें विभिन्न कालांश में अतिथि विद्वानों का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ जिसमें श्री रवि पारासर योग प्रशिक्षक, श्री दयाराम विश्वकर्मा शिक्षक, श्री सुशील व्यास आदि रहे ।
 
इस प्रशिक्षण शिविर में छात्रों ने काव्यपाठ, चित्रकला की बारीकियाँ भी सीखीं तथा आओ करके सीखें के सिद्धांत पर आधारित गणित एवं विज्ञान के प्रयोगों एवं पहेलियों को सीखा तो किसी ने अंग्रेजी संभाषण (स्पोकन इंग्लिश) की विधा से अंग्रेजी बोलना सीखा । वहीं सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी में भी छोटे छोटे बच्चों को भी रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि विधाओं को सिखाया गया है ।
 
छात्रों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत आज अपने अनुभव कथन प्रस्तुत किए गए जिसमें उन्होंने प्राप्त ज्ञानार्जन को सभी के साथ साझा किया । यह विभिन्न गतिविधियां सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्रबंधक श्री पवन शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संचालित की जा रहीं थीं ।
 
श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रान्त स्तर पर इस शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया है इसमें विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर सिरसौद, सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर कोलारस एवं सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर बदरवास के छात्र भी सम्मिलित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया साथ ही अंत आभार प्रदर्शन श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा किया गया।