अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर विद्या भारती के आग्रह पर 80 हजार परिवार करेंगे योग

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    19-Jun-2021
Total Views |
 
 
yoga_1  H x W:
शिवपुरी - विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मार्गदर्शन में विद्या भारती मध्यक्षेत्र के द्वारा अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर कोविड-19 को दृष्टिगत रख जन-जन तक योग को पहुंचाने हेतु एक विराट कार्यक्रम की संयोजना की गई। जिसके अंतर्गत विद्या भारती मध्यक्षेत्र के चार प्रांत मालवा, मध्यभारत, महाकौशल व छत्तीसगढ़ की प्रांतीय इकाईयों के समस्त कार्यकर्ता, सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य परिवार, अभिभावकगण, छात्र/छात्राएं, पूर्व आचार्य, पूर्व छात्र, योग शिक्षार्थी व शिक्षकगण व संपर्कित परिवार सहित अनेक जन सामान्य इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित होने वाले इस आयोजन में विद्या भारती मालवा प्रांत के संयोजन में 80 हजार परिवार के साथ तीन लाख लोगों के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने व योग करने का लक्ष्य है।
 
 
इस आयोजन की आज सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आयोजित बैठक में विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त के शिवपुरी विभाग के विभाग योग प्रमुख श्री अरविन्द सविता ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि प्राचीनकाल से ही हमारे देश में योग का महत्वपूर्ण स्थान रहा है।महर्षि पतंजलि द्वारा निर्देशित योग ही आज
 
के व्यस्ततम जीवन व्याधिग्रस्त वातावरण व अनियमित दिनचर्या से मुक्ति दिला सकता हैं।योग के आष्टांग नियमों का पालन करते हुए यदि योग को जीवन में अपनाया जाए तो योग जीवन को स्फूर्त मन को शांत व प्राणों को शक्ति देने वाला सिद्ध होता हैं।बैठक में उपस्थित सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्रबंधक श्री पवन शर्मा ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव का विषय हैं,कि हमारे देश भारत द्वारा अपनाया गया योग. आज संपूर्ण विश्व में स्वस्थ्य व सुखी जीवन का आधार बन गया हैं।हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र जी मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष वैश्विक स्वास्थ्य,सुरक्षा व संचेतना की दृष्टि से योग को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने के आग्रह पर 21 जून को अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता देने की घोषणा हमारे लिए गर्व का विषय हैं। आज वैश्विक मंच पर भारत देश योग के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व कर रहा हैं।
 
ऐसे में हमारी वर्तमान पीढ़ी व जन सामान्य को योग के प्रति चेतना जाग्रत करने व इस महामारी काल में स्वस्थ्य व सुखी जीवन व्यतीत करने के उद्देश्य से यह महाअनुष्ठान आयोजित किया जा रहा हैं। निश्चित ही यह अपने लक्ष्य के अनुरूप कीर्तिमान स्थापित करेगा, इस प्रकार के इस अनुठे 
 
 
आयोजन में हम सबके लिए गौरव व प्रसन्नता का विषय हैं कि मध्यप्रदेश की राज्यपाल माननीया आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में अपना सान्निध्य प्रदान करेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता मान. डाॅ. डी. रामकृष्णराव (अखिल भारतीय अध्यक्ष विद्या भारती)करेंगे। संपूर्ण आयोजन 21 जून को प्रातः 7ः30 बजे से
मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम के रूप में संयोजित किया गया हैं।जिसमें मध्यक्षेत्र के चारों प्रांतों के सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनके परिवारजन व इस अभियान में पूर्व से पंजीकृत किए गए समाजजन एक साथ एक समय में योग की विभिन्न मुद्राएं सीखें व करेंगे।
 
इसी श्रृंखला में सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी द्वारा कोविड-19 कोरोना काल में वर्चुअल योग शिविरों का आयोजन कर घर-घर योग का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ हैं। इस आयोजन की तैयारी व कार्यकर्ताओं की लगन से हम इस आयोजन में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे,जिसका साक्षी संपूर्ण समाज बनेगा।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्या भारती मालवा के यूट्यूब चैनल से होगा।जिसमें सहभागिता हेतु पंजीयन व प्रमाण-पत्र हेतु वाट्सअप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर व अन्य माध्यमों से प्रसारित की गई हैं। हम विभिन्न क्षेत्र के संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं,वविद्यार्थियों, शिक्षकों व सभी क्षेत्र के बंधु/भगिनी से आह्वान करते हैं,कि वे इस अनुपम कार्यक्रम में अवश्य सहभागी बनें। इस अवसर सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित रहे ।