मंदिर निर्माण हेतु समाज ने खुले मन से किया दान

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    01-Mar-2021
Total Views |

राम _1  H x W:  

भोपाल - देश के आराध्य प्रभु श्री राम के मंदिर में हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित हो सके इसलिए निधि समर्पण अभियान चलाया गया था । मकर संक्रांति से शुरू हुए इस 42 दिवसीय निधि समर्पण में अब तक 2100 करोड़ धनराशि ट्रस्ट के खातों में पहुंच गई है। ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गोविन्ददेव गिरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभी भी बड़ी संख्या में चेक और कैश जमा होने हैं क्योंकि निधि समर्पण अभियान देश व्यापी था और 2 दिन बैंक बंद है ऐसे में अभी और भी धन रामलला के निमित्त आना बाकी है।

इस अभियान में कार्यकर्ताओं को अनेकों भावुक क्षणों से गुजरना पड़ा व अनेक व्यक्तियों को अपनी क्षमता से बहुत अधिक समर्पण करते हुए देखा। लाखों गांवों व शहरों के करोड़ों हिन्दू परिवारों ने भक्ति पूर्ण भाव से इसमें सह-भागिता की। रामजी के लिए अनेक भक्तों ने अपनी छल-छलाती आँखों से विनम्रता पूर्वक अर्पण किया। अनेक जगहों पर निधि समर्पण टोली की रामदूत मान कर अगवानी व सेवा हुई।