भोपाल के डीबी मॉल में एसटीएफ/बीडी&डीएस टीम ने आतंकवादीयो को ढेर किया

24 Feb 2021 15:52:47
 
 
Mock Drill Bhopal_1 
 
भोपाल स्थित डी बी माल में आज  आतंकवादियों ने मॉल में अटैक कर आमजनों को  बंधक बना लिया. जवाबी कार्यवाही में सुरक्षा बल ने ताड़बतोड़ फायरिंग कर सभी आतंकियों को  ढ़ेर कर दिया. यह सब STF एवं BDDS की टीम के द्वारा किये जा रहे मॉक ड्रिल के दौरान हुआ.
 
राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज प्रातः डीबी मॉल में मॉक ड्रिल की गई, जिसमें आतंकवादियों द्वारा डीबी मॉल में घुसकर पब्लिक को बंधक बना लिया गया एवं सुरक्षा बल पर आधुनिक हथियारों से अटैक किया गया एवं मॉल में बम प्लांट किये गए.
 
जवाबी कार्रवाई में STF एवं BDDS टीम द्वारा तत्काल मोर्चा संभालते हुए ताड़बतोड़ फायरिंग कर सभी आतंकियों को ढेर कर दिया एवं जिंदा बम को रिफ्यूज कर सभी नागरिकों को सकुशल सुरक्षित बचा लिया गया.
 
उक्त मॉक ड्रिल में CTG के 20, एवं एवं एसटीएफ व जिला बल के जवान एवं जवान एवं bdds के 10 जवान समेत करीब 40 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहें.
 
 
Powered By Sangraha 9.0