भारत की बेटी शिवानी पवार ने रचा इतिहास

05 Nov 2021 11:49:45
 
 
kushti_1  H x W
छिंदवाड़ा के उमरेठ गांव की रहने वाली शिवानी पवार ने सर्बिया में चल रही अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में फाइनल में जगह बना ली है। बुधवार रात 50 किलो वजन वर्ग में सेमीफाइनल खेला गया।
 
इसमें शिवानी ने रूस की मारिया त्यामरकोवा को पटखनी दी। खास है कि चैम्पियनशिप में भारत से 30 महिला खिलाड़ी शामिल हो रहे हैंए जिसमें मध्यप्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी शिवानी पवार हैं।
फाइनल में जगह बनाने के बाद शिवानी को सिल्वर मैडल मिलना तय है। जानकारी के अनुसार सर्बिया में 1 नवंबर से 7 नवंबर तक अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
 
प्रतियोगिता में भारतीय महिला कुश्ती टीम की सदस्य शिवानी पवार ने 50 किलो वर्ग के पहले दौर में प्रतिद्वंदी बेलारूस की अनस्तसिया यानोतवा को पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की पहलवान प्रोफातिलोवा को हराकर सेमीफाइनल में गईं।
Powered By Sangraha 9.0