550 घोष वादकों के जयघोष से गूंजेगा ग्वालियर

20 Nov 2021 14:57:39

ghosh_1  H x W: 
ग्वालियर, 19 नवंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत का चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) 25 नवंबर से सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम परिसर शिवपुरी लिंक रोड, ग्वालियर पर होगा। घोष शिविर में शामिल होने वाले घोष वादकों का शनिवार को मध्यभारत प्रांत के 31 जिलों में एक साथ चयन प्रक्रिया हुई। जिसमें 550 घोष वादकों का चयन किया गया। इन सभी स्वयंसेवकों को स्वर साधक संगम में शामिल होने के लिए प्रवेषिका दी गई।
ग्वालियर विभाग संघचालक विजय गुप्ता ने बताया कि शिविर में शामिल होने वाले घोष वादकों के चयन के लिए मध्यभारत प्रांत के 31 जिलों में आठ टोलियां बनाई गईं थी। जिसमें पांच रचनाएं ध्वजारोपणम, भूप, मीरा, शिवरंजनी तथा तिलंग के जानकार शामिल किए गए।
 
उक्त चयन प्रक्रिया में कुल 1087 घोष वादकों ने भाग लिया। जिनमें से मापदंड व प्रदर्षन के आधार पर 550 घोष वादकों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि ग्वालियर महानगर में सरस्वती शिशु मंदिर नदी गेट पर चयन प्रक्रिया हुई। जिसमें 52 घोष वादक चयनित हुए। उल्लेखनीय है कि चार दिन तक चलने वाले इस शिविर का समापन 28 नवंबर को होगा।
26 को आएंगे सरसंघचालक डाॅ. भागवत
उक्त शिविर में घोष वादकों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तीन दिवसीय प्रवास डाॅ. भागवत 26 नवंबर को रात्रि में ग्वालियर आएंगेे और 28 नवंबर तक ग्वाालियर में रहेंगे।
Powered By Sangraha 9.0