भोपाल के केंद्रीय स्कूल में 300 लोग पढ़ रहे थे नमाज , सांसद ने जताई नाराजगी अब प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई

सांसद ने कलेक्टर से मांगी जानकारी

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    25-Oct-2021
Total Views |

भोपाल _1  H x W 
 
भोपाल - राजधानी भोपाल के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में नमाज पढ़ने के मामले को लेकर भोपाल के सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सख्त हो गई है उन्होंने कहा है कि स्कूल के कैंपस में केवल और केवल पढ़ाई होना चाहिए यहां पर बच्चों को उनके पेरेंट्स पढ़ाई करने भेजते हैं ऐसे में बाहरी लोगों का बिना रोक टोक के प्रवेश करना ठीक नहीं है इस पूरे मामले में स्कूल प्रिंसिपल की लापरवाही सामने आई है उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बत सांसद ने कही है .
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला शुक्रवार दोपहर का है जब भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के पास कुछ लोग ने शिकायत लेकर पहुंचे इन लोगों ने बताया कि सात नंबर बस स्टॉप पर स्थित केंद्रीय विद्यालय के कैंपस में मुस्लिमों का एक धार्मिक स्थल है यहां पर कुछ लोग नमाज पढ़ने आते हैं उनकी गाड़ियां बाहर पार्क होती हैं नवाजियों को पार्किंग में परेशानी न आए इस लिए प्रिसिपल ने लोगों को धमकी देते हुए स्कूल के बाहर लगने वाली दुकानों को भी हटाने की बात कही थी
 

भोपाल संसदक _1   
स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के परिजनों ने सांसद से शिकायत की थी कि उन्हें स्कूल के अंदर नहीं आने दिया जाता जबकि नमाज पढ़ने बड़ी संख्या में लोग स्कूल के अंदर इकट्ठे होते हैं, इस बात की जानकारी लगते ही भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर औचक निरीक्षण पर स्कूल में पहुंची यहां अवैधानिक रूप से एक मुस्लिम धार्मिक स्थल का निर्माण किया गया और उन्होंने देखा कि इसी स्थान पर 300 लोग नवाज के लिए इकट्ठे हुए थे जब इस पूरे मामले पर सांसद ने स्कूल के प्रिंसिपल से जवाब तलब किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया प्रिंसिपल ने बताया स्कूल में नमाज पढ़ी जा रही है नमाज पढ़ने वाले लोग पिछले गेट से आते हैं
सांसद ने कलेक्टर से मांगी जानकारी
जब यह पूरा मामला संसद के सामने आया तो उन्होंने तुरंत ही स्थानीय कलेक्टर से इस पूरे मामले की जानकारी मांगी उन्होंने पूछा है कि प्रिंसिपल ने कितनी बार सुरक्षा के नाम पर गलतियां हटाने को लेकर पत्र लिखा है साथ ही क्या प्रिंसिपल ने इससे पहले स्कूल परिसर में नमाज पढ़े जाने की शिकायत प्रशासन को दी थी ?वही अब इस पूरे मामले में स्कूल के प्रिंसिपल पर कार्रवाई की बात सांसद के द्वारा कही गई है