लघु उद्योग भारती दिलाएगा शिल्पकारों को मंच,पांच दिवसीय स्वयं सिद्धा दीपोत्सव प्रदर्शनी 23 से

शिल्पकारों को मिलेगा मंच, निःशुल्क दिए स्टाल, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    22-Oct-2021
Total Views |
, समाचार _1  H
भोपाल - लघु उद्योग भारती संगठन प्रदेश के शिल्पकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य और ग्राहकों को उचित कीमत पर अच्छी व शुद्ध वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए स्वयं सिद्धा दीपोत्सव प्रर्दशनी का आयोजन भोपाल हाट में 23 से 27 अक्टूबर तक कर रहा है। इस प्रर्दशनी में ग्राम शिल्पी और कुटीर उद्यामियों द्वारा निर्मित उत्पाद की बिक्री के लिए संस्था ने करीब 100 स्टाल निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें प्रदेश के 12 जिलों से शिल्पकार व कारीगर अपना सामान विक्रय हेतु लाएंगे। इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों और समाजिक उत्पीड़ित बालक बालिकाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। विदित हो कि लघु उद्योग भारती सुक्ष्म एवं लघु उद्योग के लिए पिछले 27 वर्षों से कार्यरत अखिल भारतीय संस्था है।
 
इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से गौशिल्य के उत्पाद शुद्ध गोबर से बने हवन कूड पूजा थाली, दिए सागर की महंदी, सेवा बस्ती की महिलाओं द्वारा बनी स्वदेशी लाइट की झालर बांस के आकर्षक सजावटी सामान लैप आदि, दिवाली पूजा पर अनोखे फर्निशिंग आइटम, पारंपरिक महेश्वरी साड़ी, ब्लॉक प्रिंट सलवार सूट और दिल्ली की मिठाइयां, नमकीन, छिंदवाड़ा की नागपुरी सोन पपड़ी, गाडरवारा की तुवर दाल, करेली का गुड़ और बहुत और ऐसे कई स्टॉल लगाए जाएंगे। यहां ग्राहकों को उचित मूल्य पर शुद्ध व देशी सामान उपलब्ध होगा।
 
संस्था की प्रात अध्यक्ष ऊषा शर्मा ने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में गाँड चित्रकारी, मांडना चित्रकारी, गो शिल्पकारी, आदिवासी भील चित्रकारी और स्वदेशी लाइट झालरों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में सामाजिक
बालक-बालिकाएं और मेले में आने वाले आगंतुक भी भाग ले सकेंगे। ग्राहक खुद के हाथों से बनाई वस्तुओं घर ले जा सकेंगे। प्रदर्शनी में एक स्थान पर निर्माण प्रदर्शन होगा, जहां सभी निर्माण प्रक्रिया देखते हुए खरीदी भी की जा सकेगी। प्रदर्शनी में 23 और 24 अक्टूबर को महिलाओं को मुफ्त में मेहदी लगाई जाएगी। 24 तारीख को करवा चौथ सेलिब्रेशन आयोजन होगा जिसमें सभी परिवार निः शुल्क सम्मिलित हो सकते हैं।
प्रतिदिन शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला इकाई भोपाल की अध्यक्ष प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि प्रदर्शनी में आगंतुकों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमे रामलीला प्रस्तुति कठपुतली शो, नुक्कड़ नाटक, लोकगीत भजन महिला कवि सम्मेलन, खादी फैशन शो का आयोजन किया जाएगा।