भोपाल में बाइबल न बांटने पर कर्मचारी को नौकरी से हटाया , धर्मपरिवर्तन के लिए भी बनाया दबाव

संस्था के अंडर में काम करने वाली लड़कियों से जबरन बाइबल बांटने मजबूर किया जा रहा

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    22-Oct-2021
Total Views |
 
इसाई _1  H x W:
 
भोपाल - प्रदेश की राजधानी भोपाल में कर्मचारी को बाइबल बांटने व धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है शहर के छोला मंदिर थाने में संस्था से निकाले गए कर्मचारियों ने इस पूरे मामले की शिकायत करते हुए कहा है कि उन्हें धर्म परिवर्तन और संस्था के अंडर में काम करने वाली लड़कियों से जबरन बाइबल बांटने मजबूर किया जा रहा है ।
 
एक दैनिक अखबार में छपी खबर के मुताबिक भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में सीएफआई नामक संस्था में काम करने वाले कर्मचारियों को बाइबिल ना बांटने पर नौकरी से निकाल दिया गया । वहीं आरोपों में घिरी चैरिटेबल ट्रस्ट सीएफआई की संस्था एमसीआई की प्रभारी डॉ प्रीति नायर ने इन आरोपों से इनकार किया है वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
प्रदेश के एक प्रतिष्ठित अखबार में छपी खबर के मुताबिक संस्था में काम करने वाली महिला ने बताया कि इस संस्था में 22 लड़कियां संस्था के गर्भवती महिलाओं के लिए दो-तीन साल से काम कर रही हैं उन्हें कुछ समय पूर्व से संस्था के द्वारा लोगों को बाइबल बांटने दी जा रही हैं यह काम ना करने वाले कर्मचारियों को संस्था नौकरी से हटा रही है महिला ने बताया कि मीटिंग के नाम पर उन्हें बुधवार को ऑफिस में बुलाकर गलत व्यवहार भी किया गया एमसीआई की प्रभारी डॉ प्रीति ने बुधवार के दिन सभी कर्मचारियों को बुलाकर उनके साथ अभद्रता की और जो भी कर्मचारी बाइबल नहीं बांट रहे थे उन्हें नौकरी से निकाल दिया
सीएफआई संस्था में काम करने वाले राजेश खन्ना ने बताया कि वे इस संस्था में बीते 5 साल से नौकरी कर रहे हैं वह मदर चाइल्ड हेल्थ विंग में काम करते हैं इसमें महिलाओं की मदद से लेकर उन्हें जागरूक किया जाता है पिछले कुछ समय से उन्हें ईसाई धर्म का प्रचार करने और बाइबिल बांटने का दबाव संस्था के द्वारा बनाया जा रहा है इसके साथ ही खन्ना के अंडर में काम करने वाली महिलाओं से भी बाइबल बांटने को कहा गया जब इन लड़कियों ने बाइबिल बांटने से मना कर दिया तो संस्था के द्वारा उन्हें नौकरी से निकाल दिया
वही इस पूरे मामले में छोला मंदिर थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि संस्था के खिलाफ राजेश खन्ना ने शिकायत की है उन्होंने धर्म परिवर्तन और बाइबिल बांटने पर मजबूर करने के आरोप लगाए हैं इधर संस्था की तरफ से भी राजेश खन्ना पर अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत की है ।