मध्यभारत प्रांत के वर्ग में समापन से पूर्व हुआ मातृहस्त भोज.

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    31-May-2025
Total Views |

rss sironj 
 
 
भोपाल - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्यकर्ता वर्ग के समापन से पूर्व मातृहस्त भोज हुआ। जिसमें सैकड़ों परिवार की मातृशक्ति घर से बनाकर भोजन लेकर आईं एवं शिक्षार्थियों को भोजन कराया । इस दौरान वर्ग का वातावरण पूर्ण रूप से पारिवारिक हो गया। यह आयोजन सिरोंज के सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे वर्ग स्थल पर ही आयोजित किया गया. वर्ग स्थल पर परिवारों का आगमन सायंकाल से ही प्रारंभ हो गया था.
 
 
मातृशक्ति एवं उनके साथ आए परिवारजनों ने स्वयंसेवकों से संवाद कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विषय में जाना और वर्ग के महत्व को समझा। मातृहस्त भोजन कराने वर्ग परिसर में पधारी माताओं एवं बहनों ने शिक्षार्थिओं से वर्ग के अनुभव भी सुने. इस प्रकार के प्रयोग का अर्थ सिर्फ भोजन न होते हुए अपितु यह वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को साकार करता है। इस भोज के माध्यम से ऐसे लोगों के बीच एक दूसरे के प्रति परिवार भाव की जागृति हुई जो एक दूसरों को पूर्व से जानते नहीं थे। भोजन उपरांत शिक्षार्थियों ने परिवार को पौधे भेंट किए एवं माताओं-बहनों का आशीर्वाद लिया.
 
 
इसी तरह रायसेन में चल रहे तरुण व्यवसायी कार्यकर्ता वर्ग एवं विदिशा में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग विशेष में भी मातृहस्त भोज हुआ। सिरोंज में चल रहे इस वर्ग का एक जून सांयकाल को समापन समारोह एल बी एस कालेज में सम्पन्न होगा।