एक संघ स्वयंसेवक के सर्वस्व समर्पण का प्रतीक बना बिरलानगर संघ कार्यालय

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    05-Apr-2025
Total Views |

rss office
 
ग्वालियर- बिरलानगर में संचालित शरद स्मृति सेवा न्यास के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय का उदघाटन रामनवमी 6 अप्रैल को शाम 4 बजे किया जाएगा।


महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस संघ कार्यालय का 6 अप्रैल को उदघाटन होने जा रहा है वह एक समर्पित स्वयंसेवक
के संघ के प्रति त्याग, समर्पण का बड़ा प्रतीक है।

जानकारी के मुताबिक बाबा केसरी नाम के वरिष्ठ स्वंसेवक जो कि जेसी मिल में साधारण सी नौकरी करते थे उनके द्वारा बिरला नगर स्थित अपना मकान संघ कार्य हेतु समर्पित कर दिया था, बाद में संघ के तपोनिष्ठ प्रचारक रहे स्व. श्री शरद जी मेहरोत्रा की स्मृति में गठित न्यास के अंतर्गत यहां संघ गतिविधियों का संचालन तीन दशक से अधिक समय से किया जा रहा है।

बाबा केसरी ने अपना घर संघ को समर्पित करने के बाद खुद अपना जीवन पूर्णकालिक रूप से संघ को समर्पित कर दिया। वे लंबे
समय तक नई सड़क स्थित संघ कार्यालय में कार्यालय प्रमुख के रूप में संघ कार्य करते रहे।

वर्तमान में संघ स्वयंसेवकों ने समाज के सहयोग से बिरला नगर स्थित संघ कार्यालय भवन को संघ गतिविधियों के सुविधापूर्ण संचालन हेतु तैयार कराया और यह मकान एक निष्ठावान स्वयंसेवक के तन मन धन और जीवन सहित सर्वस्व समर्पण का बड़ा प्रमाण बन गया है।

आगामी रामनवमी 6 अप्रैल के पावन दिन शाम 4 बजे संघ कार्यालय भवन का औपचारिक उदघाटन होने जा रहा है।