हिंदू सम्मेलन में सेवा भारती संस्कार केंद्रों की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    26-Dec-2025
Total Views |

raisen 1 
 
रायसेन। पाटन देव बस्ती, रायसेन में आयोजित हिंदू सम्मेलन में सेवा भारती, मध्यभारत प्रांत के अंतर्गत संचालित संस्कार केंद्रों की प्रस्तुतियों ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। सेवा भारती संस्कार केंद्र, रायसेन नगर एवं सियावास द्वारा प्रस्तुत भव्य झांकियों ने सम्मेलन को सांस्कृतिक और वैचारिक दृष्टि से समृद्ध किया।
रायसेन नगर के संस्कार केंद्र की झांकियों में बालक-बालिकाओं ने भगवान राम-सीता, हनुमान जी, लक्ष्मण, दुर्गा माता, भारत माता सहित रानी दुर्गावती, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, रानी पद्मावती और रानी कमलापति जैसी वीरांगनाओं की वेशभूषा धारण कर भारतीय संस्कृति, शौर्य और नारी शक्ति का सशक्त संदेश प्रस्तुत किया। इन जीवंत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए भारतीय परंपरा और इतिहास के गौरवशाली पक्ष को सामने रखा।

raisen 2 
 
इसके साथ ही बच्चों ने डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, डॉ. भीमराव अंबेडकर, शहीद भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों की वेशभूषा में प्रस्तुति देकर राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और प्रेरक मूल्यों का प्रभावी संदेश दिया।
इसी क्रम में सियावास नगर के संस्कार केंद्र के बच्चों ने भी महापुरुषों और वीरांगनाओं के रूप में सम्मेलन में सहभागिता की। सियावास समिति द्वारा सम्मेलन स्थल पर कार्यक्रमों से संबंधित छायाचित्रों की आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ देखा।
सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित कलश यात्रा में सेवा बस्तियों से बड़ी संख्या में माताओं और बहनों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे आयोजन में सामाजिक सहभागिता और सामूहिक चेतना का स्पष्ट संदेश सामने आया।
 

raisen 3