सबसे पहले देश..मंडीदीप के उधयमियों ने किया बांग्लादेश को निर्यात न करने का निर्णय.

बांग्लादेश में हिन्दुओ पर जारी अत्याचार और भारत विरोधी गतिविधियों से क्षुब्ध हो उठाया कदम.

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    05-Jan-2025
Total Views |

mandideep
भोपाल. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों को निशाना बनाए जाने के विरोध में मंडीदीप के उद्यमियों ने एक बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने बांग्लादेश को उत्पाद निर्यात करना बंद करने का फैसला किया है, जिससे इस क्षेत्र के करीब 800 करोड़ रुपये के वार्षिक निर्यात पर प्रभाव पड़ेगा।
 
 
 
बता दें की मंडीदीप मध्य प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है, जहां से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बांग्लादेश सहित अन्य देशों को निर्यात किए जाते हैं। इन उत्पादों में वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, मशीनरी, केमिकल्स, धातु, स्टील, फर्नीचर और अन्य शामिल हैं।
 
 
 
उद्यमियों के अनुसार, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों को निशाना बनाए जाने के की घटनाओं से क्षुब्ध होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है। उद्यमियों ने कहा कि देश की प्रतिष्ठा और नागरिकों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। अब मंडीदीप के उद्यमी ताइवान, दुबई और अन्य बाहरी देशों को अपने उत्पाद भेजेंगे, लेकिन बांग्लादेश को नहीं। निर्णय से यह स्पष्ट है कि उद्यमी देश की प्रतिष्ठा और नागरिकों की सुरक्षा को सबसे ऊपर मानते हैं।
 
 
 
इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी मंडीदीप से लगभग 785 करोड़ रुपये के विभिन्न उत्पाद बांग्लादेश को निर्यात किए गए थे। उद्यमियों के इस निर्णय से बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ सकता है। उद्यमियों के इस निर्णय का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत करते हुए कहा है की यह एक साहसिक कदम है और यह देश की प्रतिष्ठा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण है।