विवेकानंद जयंती के अवसर पर सेवा भारती द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन.

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    13-Jan-2025
Total Views |

sewa bharati 1
 
 
भोपाल. 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में भोपाल में सेवा भारती, विद्युत भाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, भोपाल द्वारा 12 विभिन्न स्थानों में सेवा बस्ती में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्वास्थ शिविर का आयोजन हुआ इन शिविरों में 24 चिकित्सकों एवं उनके 38 सहयोगी साथियों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई, इन शिविरों में लगभग 1668 लाभार्थियों ने अपना स्वास्थ परीक्षण कराया एवं निशुल्क दवाएँ दी गई। आभा आई. डी./आयुष्मान आई. डी. भी बनाई गई। सेवा बस्तियों में निवासरत जनों के स्वास्थ लाभ हेतु अन्य परामर्शीय कार्य भी किए गए ।

sewa bharati 2