( आक्रोशित लोगों को समझाते भोपाल कलेक्टर)
भोपाल. बैरसिया थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं को अश्लील चैट कर परेशान करने आरोपियों के खिलाफ हिन्दू समाज के भारी विरोध के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले कुछ समय से मुख्या आरोपी अरमान मंसूरी और उसके साथियों द्वारा हिन्दू छात्राओं को अश्लील मैसेज और धमकियां दी जा रहीं थीं। इन युवकों की हरकतें इतनी बढ़ गईं कि उन्होंने बात नहीं करने पर छात्राओं के अश्लील वीडियो एडिट कर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी तक दे डाली।
मामले की जानकारी मिलते ही बुधवार को हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर 24 वर्षीय मुख्य आरोपी अरमान मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है। बाक आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय छात्रा के साथ अरमान मंसूरी लम्बे समय से उसके सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर अश्लील मैसेज भेजकर और जबरन बात करने के लिए दबाव बनाकर उसे लगातार परेशान कर रहा था। जब छात्रा ने बात करने से इनकार किया, तो उसने वीडियो एडिट कर वायरल करने की धमकी दी। बाद में ज्ञात हुआ है की यह सिर्फ एक मामला है ऐसी लगभग 3-4 और छात्राएं इनका शिकार बनीं हैं। पीड़ित छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए घरवालों को सारी बात बताई, जिसके बाद वे थाने पहुंचे। इस घटना ने स्थानीय हिन्दू समाज को भी आक्रोशित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने थाने का घेराव किया।
इसी क्रम में आज स्थानीय समाज और व्यापारियों द्वारा शहर बंद का आव्हान कर पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें हजारों स्थानीय लोग शामिल हुए। प्रदर्शन बढ़ता देख भोपाल कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और हिन्दू समाज से चर्चा कर 2 दिनों के अन्दर इस विषय में कठोर कार्यवाही की बात कही है। पुलिस अब बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए भी छापेमारी कर रही है।