राष्ट्रीय विचार के संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    15-Aug-2024
Total Views |
78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भोपाल में स्थित विभिन्न कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भारतीय विचार संस्थान न्यास भवन समिधा में न्यास के अध्यक्ष श्री अशोक पांडेय जी द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया। इस अवसर पर न्यास एवम समाज के विभिन्न आयामों से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।
 
 
samidha
samidha
 
वहीं विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश कार्यालय पर विश्व संवाद केंद्र न्यास के अध्यक्ष श्री लक्ष्मेंद्र माहेश्वरी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर संवाद केंद्र से जुड़े सभी ने मां भारती को पुष्पार्पण अर्पित करते हुए स्वतंत्रता प्राप्ति में बलिदान हुतात्माओ को सादर स्मरण किया गया।
 
vsk
vsk
 
वहीं इस अवसर पर ग्वालियर में भी राष्ट्रोत्थान न्यास भवन में श्री प्रहलाद सबनानी जी द्वारा ध्वजारोहण कर उद्बोधन दिया गया।
 
gwalior
gwalior
 
 
 
केशव स्मृति सेवा न्यास भिंड में भी इस अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया।
 
 
bhind