गुना में सड़कों पर उतरा हिन्दू समाज.

बांग्लादेश में प्रताड़ित हो रहे हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग.

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    11-Aug-2024
Total Views |
 
 
guna hindu samaj
 
 
 
गुना। बांग्लादेश में सरकार के तख्ता पलट के दौरान हिंदुओं को निशाना बनाकर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में आज जिला मुख्यालय पर समग्र हिंदू समाज ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली तथा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
 
विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दोपहर डेढ़ बजे से शास्त्री पार्क तिराहे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होने लगे थे। दो बजे रैली शुरू हुई। जिसमें विभिन्न जाति समाजों के प्रमुख तथा लोगों ने हिस्सा लिया। नोहर आश्रम के महंतश्री दिवाकर पुरी महाराज ने रैली शुरू कराई। रैली को जैन समाज के महामंत्री अनिल जैन, सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदाशंकर भार्गव, रघुवंशी समाज के अध्यक्ष घनश्याम रघुवंशी, चंदेल समाज के अध्यक्ष आरएस चंदेल, साहू समाज से संतोष साहू आदि ने संबोधित किया। सभी ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को अपना सहोदर भाई बताया और रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने की मांग विश्व समुदाय व भारत सरकार से की। बरसते पानी में यह रैली सदर बाजार, निचला बाजार, हाट रोड होकर एसडीएम कार्यकाल पहुंची। रैली में लोग जेहादी आतंकवाद मुर्दाबाद, इस्लामी आतंकवाद मुर्दाबाद, बांग्लादेश होश में आओ, के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में तिरंगा और भगवा झंडे के अलावा लोग तख्तियां भी लिए थे जिन पर हिंदुओं, मंदिरों, बेटियों पर अत्याचार बंद करने के संदेश लिखे थे। रैली में विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक तथा हिंदू संगठन के कार्यकर्ता तथा भाजपा नेता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। ज्ञापन लेने एसडीएम विकास आनंद आए। दीपक कुमार रजक ने ज्ञापन का वाचन किया। प्रदर्शन में ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता लखन लाल शास्त्री, अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर कुशवाह समेत अनेक जाति समाजों के लोग मौजूद थे।
 
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में लिखा गया है कि बांग्लादेश में छात्रों के आन्दोलन के दौरान सुनियोजित तरीके से हिंसा फैलायी जा रही है और इसमें हिन्दूओं को निशाना बनाकर मंदिरों को नष्ट किए जा रहा हैं। हिन्दूओं को मारा जा रहा है और उनके घरों और दुकानों को लूटकर उनमें आगजनी की जा रही है। हिंदू माताओं बहनों का शीलभंग कर उनका अपहरण कर उनकी हत्या की जा रही है। इन घटनाओं से सम्पूर्ण हिंदू समाज व्यथित है।
 
समस्त हिंदू समाज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध करता है। बांग्लादेश में हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व महिलाएं, बच्चे व उनकी आस्था व विश्वास के केंद्र मन्दिर तक सुरक्षित नहीं हैं। निरंतर अंतराल पर होने वाले ऐसे दंगों व जेहादी उत्पीड़न का ही परिणाम है कि बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या विभाजन के समय 28% थी अब घटकर मात्र 8% से भी कम रह गई है। मानवता के लिए भी यह स्थिति अत्यंत चिंतनीय है।
 
ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने के निर्देश केंद्र सरकार को निर्देश प्रदान करें तथा बांग्लादेश में इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों पर भी कठोरता से प्रभावी कार्यवाही हो ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराएं।