भिंड. शहर के गोल मार्केट पर गुरुवार रात बदमाशों ने बाल्मीकि समाज के अरुण और सौरभ बाल्मीकि पर जानलेवा हमला किया। सौरभ को गंभीर चोटें आने के बाद ग्वालियर रेफर किया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
बताया गया है की गुरुवार की शाम को एक छोटी सी कहासुनी पर साहिल, मुकद्दल, आदिल और उसके साथी ने सौरभ पर जनलेवा हमला किया। शुक्रवार को सौरभ का शव वापस ग्वालियर से भिंड पहुंचा जिसके बाद स्थानीय लोगों और बाल्मीकि समाज ने एनएच-719 पर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद एसपी असित यादव ने आक्रोशित लोगों से चर्चा कर उनकी मांगों को प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
आरोपियों के खिलाफ जारी है कार्रवाई -
एसपी यादव ने बताया कि साहिल, मुकद्दल, आदिल और लड्डू यादव समेत अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीँ पुलिस ने मुख्य आरोपितों मुक़द्दस और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आक्रोशित बाल्मीकि समाज और स्थानीय लोगों ने आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की है। घटना के बाद शनिवार को नगर पालिका के सफाई कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे और मांगें नहीं माने जाने पर प्रदेश स्तर पर भी आंदोलन की चेतावनी दी है।
2 दिन के अन्दर पहले ग्वालियर और अब भिंड में घटी यह लक्षित हिंसा की घटनाएँ शांति व्यवस्था के लिए गंभीर संकेत है साथ ही पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती हैं.