दहेज नहीं देने पर किया प्रताड़ित, पुलिस सहायता मांगने पर दिया 3 तलाक.

भोपाल में फिर सामने आया दहेज़ के लिए 3 तलाक का मामला.

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    04-Jul-2024
Total Views |

3 talaq case in bhopal
 
भोपाल. दहेज में पांच लाख रुपए नहीं लाने पर मुस्लिम पति द्वारा महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। शिकायत थाने पहुंचने पर काउंसिलिंग के बाद पति ने महिला को थाने के बाहर ही तीन तलाक दे दिया। सबीहा अख्तर पति अनस खान 26 वर्ष हाता रुस्तम खां श्यामला हिल्स भोपाल में रहती है। वर्ष 2023 में उसका निकाह अनस के साथ हुआ था लेकिन निकाह के एक महीने के बाद से ही अनस दहेज को लेकर सबीहा को प्रताड़ित करने लगा।
 
महिला के अनुसार सिर्फ अनस ही नहीं अपितु ससुराल के अन्य लोगों ने भी उससे मारपीट की. इसके बाद भी महिला पति के सुधरने का इंतजार करती रही, लेकिन लाख सुलह के बाद भी आरोपी अनस के न मानने पर पीडिता ने थाने में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने इस प्रकरण में मुख्य आरोपी पति अनस सहित 4 लोगों के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.