भिंड. देव ऋषि नारद को अपना आदर्श मानकर पत्रकार निज स्वार्थों से ऊपर उठकर जनहितेषी राष्ट्र हितेषी पत्रकारिता करने का कार्य करें। आपकी प्रभावी पत्रकारिता से समाज सुखी और समृद्ध होगा। उक्त उद्गार कुमरौहा रोड स्थित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में देवर्षि नारद जयंती आयोजन समिति द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए (पर्यावरण गतिविधि) मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय संयोजक श्री शिव शंकर जी ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमजेएस कॉलेज के प्रोफेसर अभिषेक यादव ने की।
कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए श्री शिव शंकर ने कहा कि पत्रकार देव ऋषि नारद के कृतित्व और व्यक्तित्व का आशिक हिस्सा भी ग्रहण करें तो उनकी पत्रकारिता सार्थक हो सकती है। नारद जी ने सदैव त्यागपरक पत्रकारिता की। नारद जी को यदि हम पढ़ेंगे तो हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। श्री शिव शंकर ने अपने उद्बोधन के माध्यम से समाज और पत्रकारों के लिए कई प्रश्न भी छोड़े। उन्होंने कहा कि राम के ही देश में राम और अयोध्या की बात करने वाले सांप्रदायिक घोषित कर दिए जाते हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रोफेसर अभिषेक यादव ने कहा कि पत्रकार सदैव उत्प्रेरक का कार्य करते हैं समाज में सकारात्मक खबरों को बढ़ाने का कार्य करते हैं। पत्रकार समाज को जागरुक कर समाज को शीर्ष पर ले जाने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में अतिथि परिचय आशीष शर्मा के द्वारा एवं आभार अरविंद भदोरिया के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार गणेश भारद्वाज के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर देवर्षि नारद जयंती आयोजन समिति के द्वारा जिले भर के करीब आधा सैकड़ा से अधिक वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान अंग वस्त्र और डायरी-पैन भेंट कर किया गया। ज्ञात हो कि देवर्षि नारद जयंती आयोजन समिति भिंड के द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन नारद जयंती के अवसर पर किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों के लिए सहभोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा ज़िले के वरिष्ठ 56 पत्रकारों का सम्मान किया गया