भोपाल. प्रदेश के विभिन हिस्सों से सामने आ रहे लव जिहाद जैसे मामलों ने अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है. कोचिंग संस्थान, सोशल मीडिया जैसे स्थान जिहादियों के निशाने पर हैं. ऐसे ही कुछ मामले हाल ही में सामने आए हैं.....
ऐसे ही एक मामले में भोपाल के चाँदबढ़ क्षेत्र में मुस्लिम युवक ने लव जिहाद की मुहिम के तहत अपना नाम बदलकर हिन्दू युवती को झांसे में लेकर गलत काम करने की कोशिश की. हालाँकि हिन्दू संगठनों की सतकर्ता के चलते जिहादी युवक पकड़ा गया. इस घटना का सोशल मीडिया में विडियो वायरल हुआ है. आरोपी ने बताया की उसने जानबूझकर हिन्दू युवती को अपने जाल में फंसाया ताकि उसका शारीरिक शोषण किया जा सके.
ऐसे ही एक मामले में पुलिस में हरदा में हिन्दू युवती पर धर्मं बदलने का दबाव् बनाने के आरोप में नौशाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी 24 वर्षीय नौशाद खान ने एक युवती का ब्रेनवाश कर उसके साथ दुष्कर्म किया एवं उसे जान से मारने की धमकी देकर बलपूर्वक मुस्लिम बनने के लिए मजबूर किया. आरोपी युवती को 16 जनवरी को उसके गाँव से भगाकर ले गया था एवं इसके बाद उसे हरदा में बंधक बना उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. युवती का कुछ दिनों पूर्व ही किसी कार्य को लेकर नौशाद से परिचय हुआ था. परिचय का फायदा उठा नौशाद ने उसका ब्रेनवाश किया. गुमशुदगी का मामला दर्ज होंने के बाद पुलिस 3 माह से युवती और आरोपी की तलाश में थी. पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ़्तार किया है. पुलिस विवेचना में सामने आया की 3 अप्रैल को नौशाद युवती को लेकर भोपाल पहुंचा और यहाँ की एक मजार पर लाकर युवती को मुस्लिम बनने और इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया था. लेकिन जब युवती ने मुस्लिम बनने से इंकार कर दिया तो उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने पीड़िता के वक्तव्य के आधार पर आरोपी नौशाद पर धारा 366,376(2) (N), 342, 506 सहित मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है.
वहीँ एक और मामला गुना से सामने आया है जहाँ जिहादी पठान ने हिन्दू युवती पर अत्याचार की सारी सीमाएं पार कर दीं. पहले अयान पठान ने हिंदू लड़की को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद अयान ने लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और युवती के पैत्रिक मकान को अपने नाम कराने के लिए दबाव बनाया. जब युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया तो अयान ने मारपीट कर उसके जख्मों पर मिर्ची लगा दी. अयान पठान ने इतना ही नहीं मारपीट के बाद लड़की शोर न मचा सके इसलिए उसके होठों पर फेवीक्विक चिपका दिया. फिलहाल युवति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर अयान पठान के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी अयान अपनी बाइक पर शराब की 60 लीटर की कैन लेकर निकल रहा था. तभी पुलिस ने जिहादी को गिरफ्तार कर शराब भी जब्त की है.
वहीं शिवपुरी ने आरोपी इरफान द्वारा नाबालिग को लव जिहाद का शिकार बना उससे 8 लाख चोरी कराए जाने का मामला भी सामने आया है. 16 साल की नाबालिग को इरफान ने जब से फसा लिया था वह 12 साल की थी। पीडिता की मां ने इस मामले को लेकर देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 साल की बेटी है जब वह 12 साल की थी जब से वह उसे एक महिला टीचर के घर के टयूशन पढाने भेजते थे,टीचर के शादी के बाद हमने उसका ट्यूशन बंद करा दुइय था लेकिन टीचर के परिवार से मेल-जोल बना हुआ था। महिला के अनुसार घर में रखे 8 लाख रुपए 19 मार्च को गायब हो गए थे। पैसो की खोज के दौरान बेटी ने बताया कि महिला टीचर के भाई इरफान खान ने उसे बहला फुसलाकर वह आठ लाख रुपए निकलवा लिए हैं। नाबालिग ने बताया कि वह पिता और भाई को मारने की धमकी देता था, इसलिए उसने घर में रखे आठ लाख रुपए दे दिए।