मिशनरी संचालित स्कूल में हिन्दू छात्र से मारपीट पर हंगामा।

गुना के वंदना कान्वेन्ट स्कूल का मामला।

विश्व संवाद केंद्र, भोपाल    25-Oct-2024
Total Views |

Guna news
 
 
गुना। हमेशा किसी न किसी तरह से विवादों में रहें वाले गुना के मिशनरी संचालित विध्यालय वंदना कॉन्वेंट स्कूल फिर सुर्खियों में है। कल यहाँ एक हिन्दू छात्र के परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने हिन्दू छात्र की प्रताड़ना को लेकर विरोध जताया।
 
घटना एक मुस्लिम छात्र द्वारा हिन्दू छात्र से मारपीट की है। बात तब आगे बढ़ी जब एक हिन्दू छात्र के साथ मुस्लिम समुदाय के एक छात्र ने मारपीट की। जब हिन्दू छात्र ने इस घटना की शिकायत शिक्षिका से की तो शिक्षिका ने मुस्लिम छात्र का पक्ष लेते हुए हिन्दू छात्र से मारपीट की और किसी को न बताने के लिए भी धमकाया। मामला सामने आने के बाद स्कूल में ना सिर्फ माता-पिता बल्कि अन्य लोगों ने भी पहुंचकर प्रदर्शन किया।
 
घटना की जानकारी मिलने पर छात्र के परिजनों साहिय अन्य भिभावक, स्थानीय संगठन और अन्य लोग बड़ी संख्या में सकगहूल पहुंचे, जहां मामला बढ़त देख स्कूल प्रबंधन ने स्कूल का मेन गेट बंद करवा दिया, जिससे प्रदर्शनकारी उसे भेदभाव के मामले को लेकर गेट के बाहर विरोध करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने उचित कार्रवाई नहीं की। स्थिति सम्हालने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। वहीं पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल के शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। स्थिति बिगड़ती देख स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को स्कूल से हटाने का आदेश जारी किया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
 
 
बता दें की मिशनरी संस्था द्वारा संचालित यह स्कूल आए दिन विवादों से घिरा रहता है, हाल ही जुलाई में एक एक शिक्षिका सिस्टर कैथरीन द्वारा हिन्दू छात्र को संस्कृत श्लोक बोलन पर टोकने और माइक छीनने के बाद भी यहाँ विवाद की स्थिति बनी थी।